भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का मुकाबला आज (10 सितंबर) खेला जाएगा। कोलंबो में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार नजर आ रही हैं। इसी बीच मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2023 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सुपर 4 राउंड के पहले मैच में भी उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान को इस टीम ने पछाड़ा
एशिया कप के बीच पाकिस्तान को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नुकसान का सामना करना पड़ा है। उनकी टीम अब पहले स्थान के खिसक कर दूसरे पर आ गई है। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर बने रहने के लिए रोमांचक रेस लगी हई है। ऑस्ट्रेलिया 121 रैटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर है वहीं पाकिस्तान 120 रैटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने इस स्थान को हासिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं। इस टूर्नामेंट के तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच भी वनडे सीरीज भी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। यही कराण है कि एक बार फिर से उन्होंने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान को हासिल कर लिया है।
पाकिस्तान को नंबर 1 बनने के लिए करना होगा ये काम
पाकिस्तान की टीम को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान को हासिल करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को जीतना होगा। जोकि उनकी टीम के लिए आसान काम नहीं रहेगा। पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होंगी।
यह भी पढ़ें
नेमार ने ध्वस्त किया पेले का ये रिकॉर्ड, ब्राजील के लिए किया बड़ा कारनामा
कोलंबो में ऐसा है रोहित-विराट का प्रदर्शन, इस मैदान पर दोनों बल्लेबाजों ने लगाए इतने शतक