आईसीसी हर महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब से नवाजता है। अप्रैल महीने के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान के फखर जमां, श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को नामित कर दिया है। इसी बीच आईसीसी ने ऐलान कर दिया है कि अप्रैल महीने में ये खिताब किस खिलाड़ी ने जीता।
इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी
अप्रैल में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के फखर जमां को आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। फखर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस ओपनिंग बल्लेबाज ने नाबाद 180 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को मेहमान टीम के खिलाफ 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की और तभी उनकी टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। फखर की अपनी इस पारी में 17 चौके और 6 बड़े छक्के लगाए।
कमाल का है वनडे करियर
वहीं इस बल्लेबाज ने इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 114 गेंदों पर 117 रनों की तगड़ी पारी खेली थी। फखर के 67 मैचों के अपने वनडे करियर में अब 49.71 के औसत और लगभग 95 के स्ट्राइक रेट से 3148 रन बनाए हैं।
महिलाओं में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
वहीं महिलाओं में थाईलैंड की बल्लेबाज नारुमोल चायवई को अप्रैल 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है, इस प्रतिष्ठित मासिक पुरस्कार के लिए जिम्बाब्वे की केलिस नधलोवु और यूएई की कविशा एगोडागे को उन्होंने पीछे छोड़ा।