Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बिना कप्तान के पाकिस्तान ने एक साथ किया 4 स्क्वाड का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

बिना कप्तान के पाकिस्तान ने एक साथ किया 4 स्क्वाड का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान ने चार स्क्वाड की घोषणा की है। पाकिस्तानी टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 27, 2024 14:05 IST, Updated : Oct 27, 2024 14:07 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चार स्क्वाड का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि पीसीबी ने चारों स्क्वाड में किसी भी प्लेयर को कप्तान नहीं बनाया है। कुछ समय पहले ही बाबर आजम ने लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी थी। पीसीबी की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को दोपहर 3.30 बजे लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। जिसमें लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान के बारे में बताया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरा 4-18 नवंबर तक चलेगा, जबकि जिम्बाब्वे के बुलावायो में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक मैच खेले जाएंगे।

बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से हटा दिया गया था। अब तीनों ही प्लेयर्स की वनडे टीम में वापसी हुई है। लेकिन इन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए रेस्ट दिया गया है। मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। वनडे टीम में अनकैप्ड खिलाड़ियों में आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मुहम्मद इरफान खान और सैम अयूब शामिल हैं। जहांदाद खान और सलमान अली आगा पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए हैं।

मोहम्मद हसनैन की हुई वापसी

पिछले महीने फैसलाबाद में 17 विकेट लेकर चैंपियंस वन-डे कप के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान की तरफ से खेला था। वनडे टीम के सात खिलाड़ी बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी 28 अक्टूबर को मेलबर्न पहुंचेंगे। जबकि बाकी के प्लेयर्स  29 अक्टूबर को रवाना होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: 

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी। 

टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान। 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी वनडे टीम में आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, फैसल अकरम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और शाहनवाज दहानी को चुना गया है। हसीबुल्लाह, हारिस रऊफ, मुहम्मद इरफान खान और सलमान अली आगा चार खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से लेकर जिम्बाब्वे दौरे के अंत तक टीम का हिस्सा रहेंगे। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी किसी भी प्लेयर को कप्तान नहीं बनाया गया है। 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: 

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर

टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान

यह भी पढ़ें: 

PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, पहली बार इन 5 प्लेयर्स को किया शामिल

विराट कोहली के पूरे करियर में नहीं हुआ ऐसा, जैसा 2024 में हो गया; इतना नीचे पहुंचा औसत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail