Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 2 साल बाद एंट्री

Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 2 साल बाद एंट्री

Asia Cup 2023 Pakistan Squad : एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान एक बार फिर बाबर आजम के हाथ में रहेगी। इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्‍त को खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 09, 2023 17:43 IST, Updated : Aug 09, 2023 17:49 IST
Pakistan Cricket Team For Asia Cup 2023
Image Source : GETTY पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

Asia Cup 2023 Pakistan Squad : आईसीसी ने अब से कुछ ही देर पहले वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए बदले हुए शेड्यूल का ऐलान किया, जिसमें भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच के अलावा कुल मिलाकर नौ मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद पीसीबी की ओर से एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। हाल ही में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक चीफ सेलेक्‍टर बने हैं, उन्‍होंने पहली बार पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान टीम अफगानिस्‍तान से भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, उसके लिए भी करीब करीब एक ही जैसी टीम रखी गई है। उम्‍मीद के अनुसार पाकिस्‍तान बाबर आजम के ही हाथ में इस बार भी टीम की कमान रखी गई है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 को खेला जाएगा, इसके बाद 24 तारीख को दूसरा और 24 सितंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा। 

एशिया कप में बाबर आजम करेंगे पाकिस्‍तानी टीम की कप्‍तानी 

पीसीबी के चीफ सेलेक्‍टर इंजमाम उल हक ने बताया कि एशिया कप के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान और इमाम-उल-हक को मौका दिया गया है। वहीं मिडल आर्डर की जिम्‍मेदारी कप्‍तान बाबर आजम, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर और सऊद शकील को जगह दी गई है। इस बीच ये भी साफ कर दिया गया है कि सऊद शकील केवल अफगानिस्‍तान के खिलाफ रहेंगे, वे एशिया कप के स्‍क्‍वाड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस को जगह दी गई है। यानी सरफराज अहमद को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। टीम में स्पिनर्स की जिम्‍मेदारी शादाब खान मोहम्मद नवाज और उसामा मीर को दी गई है। शादाब खान ही पाकिस्‍तानी टीम के उपकप्‍तान भी चुने गए हैं। फहीम अशरफ के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर भी है, उनकी करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज के तौर पर हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को टीम में रखा गया है। 

Asia Cup 2023 Schedule

Image Source : INDIA TV
Asia Cup 2023 Schedule

एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्‍त को नेपाल बनाम पाकिस्‍तान के बीच होगा  
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्‍त से होने जा रहा है। इसके चार मैच पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे, वहीं बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 30 अगस्‍त को मुल्‍तान में नेपाल बनाम पाकिस्‍तान के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्‍तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं पांच सितंबर को भारतीय टीम नेपाल से मैच खेलेगी। इस बार के एशिया कप में कुल छह टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा नेपाल की टीम को जगह दी गई है। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीम है। सभी टीमें लीग में दो दो मैच खेलेंगी। इसके बाद जो टॉप दो टीमें होंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी। इसके बाद सभी चार टीमें आपस में तीन तीन मैच खेलेंगी। जो दो टीमें प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहेंगी, उसके बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल हुआ जारी, भारत-पाकिस्तान समेत 9 मैचों में फेरबदल

ICC Rankings : सूर्यकुमार यादव का नंबर 1 पर कब्‍जा हुआ फिक्‍स, तिलक वर्मा की धमाकेदार एंट्री

ICC Rankings : शुभमन गिल का फिर से जलवा, इन दिग्‍गजों को नुकसान; ये बल्‍लेबाज बना नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement