भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला शायद सदियों तक याद रखा जाएगा। इस मैच में विराट कोहली की 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी ने सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह कहना पर मजबूर कर दिया था कि वह मॉडर्न मास्टर हैं। हाल ही में विराट ने खुद भी अपनी उस पारी को अपने करियर की सबसे स्पेशल इनिंग बताया था। इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहे थे 19वें ओवर में विराट कोहली के हारिस रऊफ पर लगाए गए दो छक्के। अब पाकिस्तानी गेंदबाज ने भी उन छक्कों को याद करते हुए एक बयान दिया है।
हारिस रऊफ का वर्ल्ड कप में लगाए गए उन छक्कों को लेकर मानना है कि, विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में विराट कोहली ने जो पारी खेली थी उसने हर भारतीय फैन के इमोशन्स को जगा दिया था। वहीं उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने कुछ ऐसा भी कहा है जो शायद भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।
एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बात करते हुए पेसर हारिस रऊफ ने कहा कि, अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते। वहीं कोलही जैसे स्टार खिलाड़ी ने ऐसा किया है तो वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। भारतीय टीम पॉवरप्ले में चार विकेट जल्दी गंवाने के बाद वो मैच हारने के करीब पहुंच रही थी। 19वें ओवर की शुरुआत तक पाकिस्तान ड्राइविंग सीट पर था। लेकिन इस ओवर में विराट के दो छक्कों समेत धुआंधार पारी ने मैच को पलट दिया। फिर 20वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने क्या किया और परिणाम क्या था वो तो शायद सभी जानते होंगे।
कोहली की तारीफ में क्या बोले रऊफ?
भारत ने उस मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था। कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक माना जाने लगा है। इसे लेकर रऊफ ने कहा,‘‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाए होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं। इसलिए उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनका कौशल था। मेरी योजना अच्छी थी लेकिन उनका वह शॉट उससे भी शानदार स्तर का था।’’