Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: भारत के खिलाफ 19 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज का सईद अनवर जैसा बड़ा कारनामा

IND vs PAK: भारत के खिलाफ 19 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज का सईद अनवर जैसा बड़ा कारनामा

भारत और पाकिस्तान जब भी आमने-सामने होते हैं, तो कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड बनता या टूटता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अंडर-19 एशिया कप 2024 के तीसरे मुकाबले में।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 30, 2024 14:56 IST, Updated : Nov 30, 2024 14:56 IST
IND vs PAK
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान

Shahzaib Khan संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की सरजमीं पर ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप का 29 नवंबर से आगाज हो चुका है। पहले दिन दो मैच खेले गए और फिर दूसरे दिन तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार आगाज किया। शाहजेब खान और उस्मान खान ने मिलकर पाकिस्तान टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने 23 ओवर में 100 रन स्कोरबोर्ड पर टांंग दिए। इस दौरान शाहजेब ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया।  100 रन स्कोरबोर्ड पर लगते ही दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदला और रनों की रफ्तार बढ़ाते हुए 30 ओवर में 158 रन टीम के खाते में लगा दिए। पाकिस्तान टीम को 31वें ओवर में उस्मान खान के रुप में पहला झटका लगा। उस्मान 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहला झटका लगने के बावजूद शाहजेब खान का तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रहा और 37वें ओवर में शानदार शतक ठोक बड़ा कीर्तिमान रच दिया। शाहजेब अंडर-19 ODI क्रिकेट में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले सातवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने।

शाहजेब ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

शाहजेब शतक पूरा करने के बाद भी नहीं रुके और जल्द ही 150 रन अपने खाते में कर लिए। इस तरह वह भारत के खिलाफ अंडर-19 ODI क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। शाहजेब ने सईद अनवर जैसा कारनामा दोहराया। सईद अनवर ने वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ साल 1997 में चेन्नई में 194 रनों की पारी खेली थी। सईद भारत के खिलाफ ODI क्रिकेट में 190 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। तब ये वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था, जो साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 200 रन बनाकर तोड़ा था।

छक्कों की लगाई झड़ी

शाहजेब ने 147 गेंदों पर कुल 159 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 छक्के और 5 चौके निकले। उन्होंने 10 छक्कों के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया। शाहजेब अंडर-19 ODI क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आज से पहले कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज एक ODI मैच में 7 से ज्यादा छक्के नहीं जड़ सका था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement