Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान पर भयंकर संकट, पहले ही राउंड से क्या बाहर हो जाएगी बाबर आजम की टीम

पाकिस्तान पर भयंकर संकट, पहले ही राउंड से क्या बाहर हो जाएगी बाबर आजम की टीम

IND vs PAK: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एक और दफा पाकिस्तान को पीट दिया है। इससे जहां एक ओर टीम इंडिया की सुपर 8 ही राह करीब करीब साफ हो गई है, वहीं पाकिस्तानी टीम को अब दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 10, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 10, 2024 6:00 IST
shaheen afridi naseem shah
Image Source : AP पाकिस्तान पर भयंकर संकट, पहले ही राउंड से क्या बाहर हो जाएगी बाबर आजम की टीम

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से एक और बाजी जीत ली। हालांकि भारतीय टीम के लिए विश्व कप में पाकिस्तान को हराना कोई नई और बड़ी बात नहीं है। एक बार साल 2021 में ही पाकिस्तानी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इसके अलावा चाहे वन डे हो या फिर टी20 का टूर्नामेंट, हर बार हार का ही सामना करना पड़ा है। इस बीच भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर संकट और भी ज्यादा गहरा गया है। अब सवाल ये है कि क्या बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगी। 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया लो स्कोरिंग मैच 

अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक लो स्कोरिंग मैच हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 119 रन ही बनाए थे। यहां तक कि हद तो तब हो गई, जब टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 31 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। यानी यहां से लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम के सामने केवल 120 रनों का ही टारगेट है। जो कि छह रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाने हैं। इतना लक्ष्य तो पाकिस्तानी टीम हासिल कर ही लेगी। लेकिन पाकिस्तान से वो भी नहीं हो पाया। टीम 6 रन से मैच को हार गई। जहां एक ओर टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान टीम बैक टू बैक दो मैच हार गई है। 

आयरलैंड और यूएसए के मैच पर निर्भर रहेगा पाकिस्तान का सफर 

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का अभी तक इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में खाता तक नहीं खुला है। पहले पाकिस्तान को कमजोर मानी जाने वाली यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में हराया और इसके बाद अब टीम इंडिया ने 6 रन से मात दी है। अब आयरलैंड और यूएसए के बीच होने वाला मुकाबला पाकिस्तानी की किस्मत तय करेगा। यूएसए की टीम एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुकी है। यूएसए ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया है। यानी उसके पास कुल चार अंक हैं। अगर यूएसए की टीम अगले मैच में आयरलैंड को हरा देती है तो अमेरिका के छह अंक हो जाएंगे। वहीं पाकिस्तानी टीम अब अधिक से अधिक दो ही मैच और जीत सकती है और ऐसी हालत में उसके चार ही अंक हो पाएंगे। साफ है कि सुपर 8 में टीम इंडिया के अलावा अमेरिका की टीम चली जाएगी और पाकिस्तान का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल के सुपर स्टार, पाकिस्तान के खिलाफ हुए बुरी तरह फ्लॉप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement