Highlights
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान कमिंस इकलौते तेज गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिला
- पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने दोनों ही पारियों ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली
पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रावलपिंडी के पिच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कमिंस का मानना है कि यहां का पिच पूरी तरह से सपाट था जो जिसके कारण तेज गेंदबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान कमिंस इकलौते तेज गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिला। कमिंस के अलावा स्पिनर नाथन लियोन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक सफलता हासिल की।
मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ''अगर हम पिच की बात करें तो यह बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं था, जिसके लिए कि रावलपिंडी को जाना जाता है। मेरे ख्याल से इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए एक नई चुनौती पेश कर उन्हें आजमाने की कोशिश की गई थी।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : आईपीएल टीमों को नहीं होगा नुकसान, BCCI कर रहा है ये काम
उन्होंने कहा, ''मेरे ख्याल से हमारे लिए यह सकारात्मक रहा, उपमहाद्वीप में जब आप खेल रहे होते हैं तो ड्रॉ का नतीजा भी बुरा नहीं रहता है। मुझे लगता है कि हम सब ने मैच में अलग-अलग प्रयास किए। प्लेइंग इलेवन में जितने भी तेज गेंदबाज थे सबने पहले तीन दिनों के खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हम सब ने लगभग 25 से 30 ओवरों की गेंदबाजी की जो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबलों से थोड़ा सा अधिक था।''
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के कोच बन सकते थे शेन वार्न, रिकी पोटिंग ने कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान की टीम ने टीम शानदार खेल का प्रदर्शन का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने दोनों ही पारियों ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाकर घोषित किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 459 रन बनाए थे।
वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को कराची में खेला जाएगा।