Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त टेंशन में है। टेंशन इस बात की नहीं है कि टीम भारत से हार गई।, क्योंकि भारत से खेलना और हर बार हारना तो उनकी आदत में अब शुमार हो ही चुका होगा। सवाल ये है कि टीम कहीं टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर ना हो जाए। जिसकी संभावना अभी काफी ज्यादा लग रही है। लेकिन इस दौरान एक संयोग भी बन रहा है। इसके बारे में पता नहीं पाकिस्तानी टीम को पता है कि नहीं, लेकिन अगर टीम इसके बारे मे जानेगी तो निश्चित तौर पर खुश होने का मौका होगा।
साल 2022 में पहले दो मैच हारकर पाकिस्तानी टीम फाइनल तक पहुंची थी
अब तक 8 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन आईसीसी की ओर से किए जा चुके हैं। इस साल नौवां एडिशन खेला जा रहा है। वैसे तो साल 2009 को छोड़ दें तो पाकिस्तानी टीम कभी भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही। लेकिन इससे पहले केवल एक ही बार ऐसा हुआ है, जब टीम अपने पहले दो मैच हार गई हो। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को अपने पहले दो मैचों में जिम्बाब्वे और भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तानी टीम रही थी रननअप
बड़ी बात ये थी कि इसके बाद भी टीम ने फाइनल तक में अपनी जगह पक्की करा ली थी। हालांकि वे खिताब उस साल भी नहीं जीत पाए थे, लेकिन रनर अप रहने का तो मौका उन्हें मिला ही है। पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कभी भी लगातार पहले तीन मैच नहीं हारी है। आज इस साल का टीम तीसरा मुकाबला खेल रही है। जहां उसे कनाडा से भिड़ना है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन वैसे तो बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कनाडा से टीम को जीतना चाहिए।
पाकिस्तान टीम में बदलाव की जरूरत
पाकिस्तान के लिए यहां से सुपर 8 में जाना वैसे तो मुश्किल काम है, लेकिन उसके लिए संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान यहां से अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाए और उधर आयरलैंड की टीम यूएसए को हरा दे तो काम बन सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनके कप्तान बाबर आजम उसी रूप में दिखें, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस साल खेले गए दो मैचों में से एक भी बार बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है। वहीं कप्तान को बैटिंग आर्डर और प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव करने के बारे में सोचना चाहिए, ताकि टीम अगले राउंड में पहुंचे तो टीम फिर से खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करे।
यह भी पढ़ें
ग्रुप A से कौन सी टीम करेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में एंट्री, इन 2 टीमें का दावा सबसे मजबूत
एनरिक नोर्खिया ने टी20 वर्ल्ड कप में किया कमाल, उमर गुल की बराबरी पर पहुंचे