Friday, October 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली जीत के लिए तरस रहा कप्तान, नाकाम पाकिस्तान की कहानी जान आप भी रह जाएंगे दंग

पहली जीत के लिए तरस रहा कप्तान, नाकाम पाकिस्तान की कहानी जान आप भी रह जाएंगे दंग

पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। वे तो बाबर आजम से भी गए गुजरे कप्तान निकले।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: October 11, 2024 14:09 IST
pakistan cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI पहली जीत के लिए तरस रहा कप्तान, नाकाम पाकिस्तान की कहानी जान आप भी रह जाएंगे दंग

Pakistan vs England Multan Test: पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर इतना शर्मनाक दिन देखना पड़ेगा। शायद ही किसी ने सोचा होगा। मुल्तान में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पाकिस्तानी टीम को पारी से हार मिली है। इंग्लैंड ने इतना तगड़ा खेल दिखाया कि पाकिस्तानी टीम अपने घर पर ही मुंह ताकती रह गई। खास बात तो य भी है कि जिस खिलाड़ी को पीसीबी ने बाबर आजम को हटाकर कप्तान बनाया, वो तो और भी गया गुजरा निकला। अभी तक उस नए कप्तान को पहली टेस्ट जीत की तलाश है। अगर आप विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आंकड़ों पर नजर डालेंगे, तब तो दंग ही रह जाएंगे। 

बाबर आजम को हटाकर शान मसूद को बनाया गया है कप्तान 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बाबर​ आजम को हटाकर शान मसूद को नया कप्तान बनाया था। सोचा गया था ​कि नया कप्तान नई किस्मत भी लेकर आएगा। लेकिन एक के बाद एक हार का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक शान मसूद 6 मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हार दर हार मिल रही है, जीत का कहीं कोई नामोनिशान तक नहीं है। बड़ी बात ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशिया में 48 साल बाद पारी से जीत मिली है। ये उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। 

साल 2022 से लेकर अपने घर पर नहीं मिली एक भी जीत 

मजे की बात तो ये भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब दुनिया की अकेली ऐसी टीम है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2022 से लेकर अब तक यानी करीब दो साल के अंतराल में एक भी मैच अपने घर पर नहीं जीत पाई है। शर्म की बात तो ये है कि बांग्लादेश की टीम भी जब पाकिस्तान आई तो दो टेस्ट में लगातार पीटकर चली गई। इससे बदतर और क्या होगा, ये भी समझना होगा। हालांकि अभी इंग्लैंड सीरीज में दो और मैच बाकी हैं। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान का पहले टेस्ट में रहा है, नहीं लगता कि दूसरे और तीसरे मैच में ये भी टीम कुछ कर पाएगी। 

अभी पाकिस्तान को साउथ अफ्रीक का भी करना है दौरा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब नहीं जा सकती, ये पक्का हो गया है। इतना ही नहीं, अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो टीम अब वेस्टइंडीज के भी नीचे सबसे आखिरी पायदान पर आ गई है। पाकिस्तान से ऐसी उम्मीद तो शायद किसी ने भी नहीं की होगी। पाकिस्तान की मुश्किल ये है कि टीम को इंग्लैंड से दो टेस्ट खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जान है। जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जो टीम अपने घर पर एक मैच नहीं जीत पा रही है, उससे ये उम्मीद करना कि ये टीम साउथ अफ्रीका में जाकर जीत पाएगी, बेमानी ही होगा। लेकिन इस बीच देखना ये दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम अभी कितने और मैच लगातार हारती है। 

यह भी पढ़ें 

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर, अंक तालिका में रसातल में पहुंची टीम

एशिया में इंग्लैंड को ये कारनामा दूसरी बार करने में लग गए 48 साल, ओली पोप की कप्तानी में आई ऐतिहासिक जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement