Shan Masood Innings: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद पहली पारी में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 194 रन ही बना सकी। पहली पारी में अफ्रीका ने 421 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी टीम जल्दी आउट हो जाएगी और लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ऐसा जुझारूपन दिखाया, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं थी। कप्तान शान मसूद ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया और दमदार शतक लगाया। उनका पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अच्छा साथ दिया। इन दोनों की वजह से पाकिस्तानी टीम काफी हद तक संकट से उबरने में सफल रही।
205 रनों की हुई ओपनिंग साझेदारी
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में शान मसूद ने 145 रनों की मैराथन पारी खेली और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। मसूद के साथ ओपनिंग करने के लिए बाबर आजम (81 रन) उतरे थे। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद कामरान गुलाम ने 28 रन और सऊद शकील ने 23 रनों का योगदान दिया। अभी क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा मौजूद हैं। पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तानी टीम ने किया कमाल
दूसरी पारी में 400 रन बनाते ही पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली विदेशी टीम बन गई है। इससे पहले साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन खेलते हुए 372 रन बनाए थे। अब पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 123 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। वहीं पाकिस्तानी टीम पहली ऐसी विदेशी टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन खेलते हुए 400 प्लस का स्कोर बनाया है।
शान मसूद ने खेली 145 रनों की पारी
शान मसदू ने दमदार बल्लेबाजी की। बाबर के आउट होने के बाद भी वह क्रीज पर टिके रहे और 145 रन बनाए। वह पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह सिर्फ दो रनों से खुर्रम मंजूर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड खुर्रम मंजूर के नाम था। उन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 146 रनों की पारी खेली थी।
टेस्ट में पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:
- खुर्रम मंजूर- 146 रन, 2013
- शान मसूद- 145 रन, 2025
- अजहर महमूद- 136 रन, 1998
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट ने बनाए इतने रन, कोहली के नाम दर्ज नहीं है सेंचुरी
शान मसूद ने साउथ अफ्रीका में मचाया गदर, 27 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त