Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs SL: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड में भारत से निकली आगे

PAK vs SL: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड में भारत से निकली आगे

PAK vs SL World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने ये मैच जीतकर एक खास रिकॉर्ड में भारत को भी पीछे छोड़ा।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 11, 2023 7:40 IST, Updated : Oct 11, 2023 7:40 IST
pak vs sl
Image Source : AP pak vs sl

Pakistan vs Sri Lanka World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने काफी शानदार अंदाज में किया है। पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के 344 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। पाकिस्तान ने ये मैच जीतकर एक खास रिकॉर्ड में भारत को पीछे छोड़ दिया है।

इस रिकॉर्ड में भारत से आगे निकली पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के शतकों की बदौलत वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था, जिसने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का सफल चेज किया था।  ये वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है। इसी के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ बिना मैच हारे सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर चल रही थीं। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बिना मैच हारे अभी तक 7 मैच जीते हैं।

वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ कुछ ऐसा 

वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब चार बल्लेबाजों ने एक मैच में शतक जमाए। इस मैच में कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, अब्दुल्ला शफीक और मुहम्मद रिजवान ने शतक जड़े।  रिजवान ने 121 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 131 की पारी खेली। वहीं, करियर का पहला शतक जड़ने वाले शफीक ने 103 गेंद में 113 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन की पारी खेली जो वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है। समरविक्रमा ने अपने पहले वनडे शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन बनाए।

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल 

श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकन पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद रिजवान और शफीक ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान टीम की मैच में वापसी करवाई। पाकिस्तान अब अपना अगला मैच 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें 

क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर कप्तान रोहित, अपने नाम करेंगे सिक्सर किंग का ताज

PAK vs SL: 'कभी दर्द था कभी एक्टिंग कर रहा था' मैच के बाद मोहम्मद रिजवान का कबूलनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement