Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत ने आने से किया मना तो अफरीदी की निकल गई सारी हेकड़ी! चैंपियंस ट्रॉफी करीब आते ही ढीले पड़े तेवर

भारत ने आने से किया मना तो अफरीदी की निकल गई सारी हेकड़ी! चैंपियंस ट्रॉफी करीब आते ही ढीले पड़े तेवर

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 13, 2024 20:17 IST
Shahid Afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shahid Afridi

Shahid Afridi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है और इसे अपने यहां करवाने के लिए पाकिस्तानी टीम हर कोशिश कर रही है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। भारतीय हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकती है। इससे चैंपियंस ट्रॉफी के होने पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि पाकिस्तानी टीम हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं है और भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का होना लगभग नामुमकिन ही है। 

अफरीदी के रवैये में आया बदलाव

पाकिस्तान के पू्र्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हमेशा से ही अपने तेजतर्रार बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार कश्मीर और भारत को लेकर बेतुका भी बयान भी दे चुके हैं। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी पर उनके तेवर ढीले पड़ते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों देशों के साथ आने की बात कर रहे हैं। उनके रवैये में बदलाव आया है। 

अफरीदी ने मतभेदों को भुलाने की कही बात

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि क्रिकेट एक अहम मोड़ पर है और 1970 के दशक के बाद शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है। अब समय आ गया है कि मतभेदों को भुलाकर खेल के लिए एकजुट हुआ जाए। यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए -और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

मुझे उम्मीद है कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को देखूंगा। हर टीम हमारी गर्मजोशी और आतिथ्य का अनुभव लेगी। मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जाएगी। एक खेल प्रबंधक के रूप में हमारा काम है कि अहंकार को नियंत्रण में रखें और इसके विकास पर फोकस करें। 

पाकिस्तान के लिए वनडे में बनाए 8000 से ज्यादा रन

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम के लिए 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए, जिसमें 6 शतक लगाए। इसके अलावा वह गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए 395 विकेट लेने में सफल रहे। 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1416 रन और 98 विकेट चटकाए हैं। वह पाकिस्तानी टीम के लिए 27 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। उनकी भूमिका हमेशा से ही एक हिटर रही और वह निचले क्रम पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग के जाने जाते थे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: आगाज पर होगी अंजाम की जिम्मेदारी, भारतीय ओपनर्स ने बढ़ाई टेंशन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी लंबी सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement