Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN: बांग्लादेश ने की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की ऐसी धुनाई, टूट गया 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की ऐसी धुनाई, टूट गया 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने मजबूत तेज गेंदबाजी के साथ उतरने के फैसला किया था जो उल्टा पड़ गया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाक तेज गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published on: August 24, 2024 19:22 IST
PAK vs BAN- India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 191 रनों की पारी के दम पर मेजबान पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। पाकिस्तान के 448 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान 117 रनों की लीड हासिल कर ली। बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरा बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 638 रन है जो साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ बना था। यही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर 555 रन का था जो साल 2015 में बना था। 

पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस तरह पाकिस्तान के नाम अपने घर में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद के रुप में 4 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें शाहीन अफरीदी ने 30 ओवर यानी 180 गेंदें, नसीम शाह ने 27.1 ओवर यानी 165 गेंदें फेंकी। वहीं, खुर्रम शहजान ने 29 ओवर यानी 174 गेंदे और मोहम्मद अली ने 31 ओवर यानी 186 गेंदें डाली। इन चारों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 705 गेंदें फेंकी। इसके साथ ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी में 705 गेंदें फेंकी, जो पिछले 22 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड में यूएई में खेले गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घरेलू मैच भी शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 672 गेंदों का था जो साल 2004 में भारत के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने बनाया था।

घरेलू मैदान पर एक पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा गेंदें (साल 2002 से)

  • 705 गेंदें, बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024
  • 672 गेंदें, बनाम भारत, मुल्तान, 2004
  • 663 गेंदें, बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2013
  • 612 गेंदें, बनाम भारत, रावलपिंडी, 2004
  • 564 गेंदें, बनाम श्रीलंका, दुबई, 2014

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement