पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वनडे मैचों में पाकिस्तान का ये फॉर्म इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत है। इसी बीच पाकिस्तान का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में लौट आया है। इस खिलाड़ी के फॉर्म में आ जाने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमन के बारे में।
फखर जमन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाकर अपनी टीम को दोनों मैच जिताए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी। वहीं शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 180 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ये दोनों पारिया चेज करते हुए आई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके फैंस यही चाहेंगे कि फखर जमन ऐसी ही लय में बने रहे। ताकि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके।
टीम इंडिया की टेंशन है ये खिलाड़ी
फखर जमन टीम इंडिया के लिए आने वाले वर्ल्ड कप में टेंशन बन सकते हैं। साल 2017 में खेले गए चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में जमन के शतक ने ही टीम इंडिया से वो ट्रॉफी छिन ली थी। ऐसे में टीम इंडिया उनके फॉर्म को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना लगभग तय है। ऐसे में टीम इंडिया को जमन का तोड़ पहले से ही निकालना होगा।
कैसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के बारे में बात कर तो, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। इस दौरान डैरिल मिचेल ने 129 रन और टॉम लैथम ने 98 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम के सामने 337 रनों का लक्ष्य था। उन्होंने 48.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 337 रन बना इस टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान जमन ने सबसे ज्यादा 180 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।