ODI World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही टक्कर देखने को मिलती है। काफी लंबे समय से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां की जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन 2025 में भारत में किया जाना है। ऐसे में टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए पहले क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन पाकिस्तान के लिए मामला बुरी तरह से फंसता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको हम बताते हैं कि पाकिस्तान के लिए भला मामला कैसे फंस गया है।
पाकिस्तान को होगी मुश्किलें
महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया काफी लंबा है। पाकिस्तान के लिए क्वालिफिकेशन क्यों मुश्किल है इसे जानने से पहले आपको ये समझना होगा कि महिला वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन प्रोसेस कैसा है। आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन प्रोसेस साल 2022 से ही शुरू हो चुका है। इसमें कुल 10 टीमें शामिल हैं। सभी टीमें वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आठ मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सभी सीरीज तीन-तीन मैचों की होगी। जहां चार सीरीज टीमें अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। वहीं चार सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेली जाएंगी।
इन सीरीज में खेले जाने वाले मैचों के आधार पर टीमों को प्वाइंट्स दिए जाएंगे। जिसके आधार पर अंक तालिका की टॉप 5 टीमें वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर सकेंगी। इस पूरे फॉर्मेट को आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप नाम दिया गया है। आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया अंत में अगर टॉप 5 से बाहर रहती है तो छह टीमों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन दिया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जाना है। ऐसे में बची हुई टीमों को वर्ल्ड कप का क्वालीफायर खेलना होगा। अब आपको समझाते हैं कि पाकिस्तान के लिए मुश्किलें क्यों बढ़ गई है।
पाकिस्तान को खेलना होगा क्वालीफायर
पाकिस्तान को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप 5 में रहना था, लेकिन उनकी टीम इस वक्त 7वें स्थान पर है। उन्होंने 24 मैचों में सिर्फ 8 में जीत हासिल की है और उनके पास सिर्फ 17 अंक हैं। ऐसे में उनकी टीम से सभी मैच पूरे हो गए और वह टॉप 5 में नहीं जा सकते हैं। ऐसे में उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप का क्वालीफायर खेलना होगा। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्वालीफायर में थोड़ा भी मामला ऊपर नीचे होता है तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी, इन टीमों से होगा भारत का मुकाबला