Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हारिस रऊफ के करियर पर लग सकता ब्रेक! PCB के फैसले से लगा बड़ा झटका

हारिस रऊफ के करियर पर लग सकता ब्रेक! PCB के फैसले से लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है। रऊफ को पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Feb 15, 2024 18:54 IST, Updated : Feb 15, 2024 18:54 IST
Haris Rauf
Image Source : GETTY हारिस रऊफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी। इस दौरान उन्हें तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के लिए जब पाक टीम का ऐलान किया गया था तो उसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का नाम भी शामिल था, जिन्होंने दौरे पर रवाना होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हारिस रऊफ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया है। इससे रऊफ के क्रिकेट करियर को लेकर भी अब असंमजस की स्थिति देखने को मिल रही है।

जून महीने तक नहीं मिलेगी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति

हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने के साथ पीसीबी ने 30 जून 2024 तक उन्हें विदेशी लीग में भी खेलने की अनुमति को लेकर जारी की जाने वाली एनओसी भी देने पर रोक लगा दी है। पीसीबी की कमेटी ने हारिस के मामले की सुनवाई के बाद उनके केंद्रीय अनुबंध को जहां 1 दिसंबर 2023 से खत्म कर दिया तो वहीं बोर्ड ने इसमें हारिस को भी उनका पक्ष रखने का मौका दिया था जो उनका जवाब उम्मीद के अनुसार नहीं पाए जाने के बाद पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी की तरफ से हारिस रऊफ को लेकर जारी किए गए आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान और विशेषाधिकार है। किसी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना केंद्रीय अनुबंध का वास्तविक उल्लंघन है।

मुख्य चयनकर्ता ने भी हारिस के फैसले पर जताई थी आपत्ति

ऑस्ट्रेलिया दौरे से जब हारिस रऊफ ने टीम में चुने जाने के बाद अपना नाम वापस लिया था तो उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने भी उनके इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई थी और कहा था कि जब टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के अनफिट होने के बाद एक प्लेयर के तौर पर आपको ऐसे स्थिति में खुद आगे आना चाहिए और पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और वह भी तब जब आप सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें

सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट में ही बनाया कीर्तिमान, हार्दिक पांड्या की बराबरी, नंबर एक पर युवराज

सरफराज खान के रन आउट पर तिलमिला गए कप्तान रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement