Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी टीम का हुआ बेड़ागर्क! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब T20I में झेलनी पड़ी करारी हार

पाकिस्तानी टीम का हुआ बेड़ागर्क! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब T20I में झेलनी पड़ी करारी हार

PAK vs NZ: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए कोई भी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 16, 2025 10:36 IST, Updated : Mar 16, 2025 11:18 IST
सलमान अली आगा और शाहीन अफरीदी
Image Source : GETTY सलमान अली आगा और शाहीन अफरीदी

Pakistan vs New Zealand T20 Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही थी, जहां टीम खिताब जीतना तो दूर, एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी पाकिस्तानी टीम जीत को तरस गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर प्लेयर्स को टीम से बाहर किया गया है। इस वजह से टीम की कमान सलमान अली आगा संभाल रहे हैं। अब उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी है और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई। खराब प्रदर्शन का आलम ये रहा कि पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के लिए खुशदिल शाह ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके। 

कीवी टीम ने आसानी से चेज किया टारगेट

इसके बाद न्यूजीलैंड ने 92 रनों का टारगेट बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। कीवी टीम के लिए टिम सिफर्ट ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फिल एलन ने 29 रन और टिम रोबिनसन ने 18 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। कीवी टीम के लिए मैच में काइल जेमीसन और जैकब डफी ने शानदार गेंदबाजी की थी। इन दोनों प्लेयर्स ने कुल मिलाकर 7 विकेट हासिल किए थे। जेमीसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। 

तीन प्लेयर्स ने किया था डेब्यू

अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मिली एक और हार पाकिस्तानी टीम की चिंताएं बढ़ाने वाली है। टीम के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस मैच के लिए पाकिस्तान की तरफ से तीन प्लेयर्स ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनमें अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली शामिल थे। लेकिन ये खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement