Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा ऐसा सवाल; दिया दिलचस्प जवाब

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा ऐसा सवाल; दिया दिलचस्प जवाब

सूर्यकुमार यादव से एक पाकिस्तानी फैन ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय टीम इस समय सूर्या की कप्तानी में अफ्रीकी दौरे पर गई हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 12, 2024 12:13 IST, Updated : Nov 12, 2024 12:26 IST
सूर्यकुमार यादव
Image Source : INSTAGRAM सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने वापसी करते हुए दूसरा मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर जब सूर्यकुमार यादव बाहर घूम रहे थे। तब एक पाकिस्तानी फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर सवाल पर पूछा। 

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि एक बात मुझे बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं आप? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

BCCI ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। आईसीसी ने इस फैसले के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अवगत कर दिया है। अब इसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंस गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का होना मुश्किल लग रहा है। वहीं पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से इनकार कर रहा है। ऐसे में अब अगर बड़ा कदम उठाते हुए पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी का बाहिष्कार करता है, तो साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: 

हैट्रिक लेने वाला घातक गेंदबाज पूरी ODI सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

नोट कर लीजिए कहीं छूट ना जाए मैच, इतने बजे शुरू होगा तीसरा T20; दूसरे मुकाबले से अलग है समय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement