पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर लंबा विवाद खड़ा किया गया था। रमीज राजा से लेकर नजम सेठी तक सभी ने पीसीबी के अध्यक्ष की कुर्सी संभालते हुए पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में करवाने की जिद्द पकड़ रखी थी। भारत की तरफ से सुरक्षा कारण और राजनीतिक मतभेदों के कारण पाकिस्तान जाने से मना कर दिया गया था। उसके बाद हाइब्रिड मॉडल पर जैसे-तैसे सहमित बनी और टूर्नामेंट के तीन लीग मैच और एक सुपर 4 का मैच पाकिस्तान में करवाने पर फैसला हुआ। पर इन चारों मुकाबलों में भारत हिस्सा नहीं था। बाकी मुकाबले श्रीलंका में करवाने पर सहमति बनी। लेकिन इन चार मुकाबलों को भी होस्ट करने में पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती हो गई।
20 मिनट तक रुका रहा खेल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी सरजमीं पर टूर्नामेंट का पहला सुपर 4 का मैच होस्ट कर रहा था। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि पीसीबी की भयंकर बेइज्जती हो गई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मच गया। दरअसल हुआ यह कि बांग्लादेश की पारी के बाद जब पाकिस्तान की पारी शुरू हुई तो फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं। इसके बाद तकरीबन 20 मिनट तक खेल रुका रहा। ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिए कि यह पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी मांग रहा था।
पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक
एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 193 रनों पर सिमट गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। उसी वक्त लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक फ्लडलाइट टॉवर की लाइट बंद हो गईं। फिलहाल फ्लडलाइट बंद होने के सही कारण का पता नहीं लग पाया। लेकिन इस बाधा के उत्पन्न होने के बाद तकरीबन 20 मिनट तक खेल रुका रहा।
सोशल मीडिया पर PCB बुरी तरह ट्रोल
इस ब्रेक से बांग्लादेश के गेंदबाजों की लय भी काफी हद तक बिगड़ गई। पहले पांच ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी। शरीफुल इस्लाम ने दोनों ओपनर्स को परेशान किया था। लेकिन ब्रेक के कारण गेंदबाजों की लय प्रभावित हुई। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम जरूर जल्दी आउट हुए लेकिन इमाम की आंखें जम चुकी थीं और उन्होंने 78 रनों की पारी खेलकर मैच को बांग्लादेश से दूर कर दिया। इस पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से फिलहाल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-
World Cup 2023: दूसरे राउंड में होगी 4 लाख टिकटों की बिक्री, जानें किस तारीख से शुरू होगी सेल
पाकिस्तान की पेस बैट्री का कहर जारी, एशिया कप 2023 में दूसरी बार दिखाया जलवा