Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? अब PCB की ओर से आया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? अब PCB की ओर से आया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में स्टेडियमों का काम बहुत धीरे चल रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 11, 2025 9:27 IST, Updated : Jan 11, 2025 9:28 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : GETTY गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने की 19 तारीख से हाईब्रिड मॉडल में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। हालांकि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के स्टेडियमों के चैंपियंस ट्रॉफी तक तैयार होने की कोई उम्मीद नहीं हैं, ऐसे में टूर्नामेंट को किसी और देश में करवाया जा सकता है। या फिर पूरा का पूरा टूर्नामेंट UAE में आयोजित हो सकता है। इन सभी अटकलों के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका समापन 9 मार्च को फाइनल मैच से होगा। पाकिस्तान का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं। हालांकि ये सभी स्टेडियम अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सके हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन अटकलों को खारिज किया है कि तीन स्टेडियमों में मरम्मत कार्य में देरी के कारण 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजित की जायेगी। पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे।

तय समय पर तैयार हो जाएंगे स्टेडियम?

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करीब 12 अरब रूपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किये हैं। हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिये जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था।

ICC की टीम करेगी निरीक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ICC पाकस्तान के तीनों स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा। अगर 12 फरवरी को वेन्यू सौंपे जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि PCB का कहना है कि तीनों स्टेडियम का काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट

SA20: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन; नवीन उल हक ने यूं पलट दी बाजी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement