Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हारिस रऊफ के करियर में आया बड़ा मोड़, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

हारिस रऊफ के करियर में आया बड़ा मोड़, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस गेंदबाज को पिछले महीने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

Written By: Mohid Khan
Published : Mar 24, 2024 16:41 IST, Updated : Mar 24, 2024 16:41 IST
Haris Rauf
Image Source : GETTY हारिस रऊफ के करियर में आया बड़ा मोड़

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पिछले कई समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद फरवरी में पीसीबी ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन अब हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी खबर सामने आई है। 

हारिस रऊफ के करियर में आया बड़ा मोड़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को बहाल कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने जानकारी दी है कि पीसीबी ने हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया है क्योंकि तेज गेंदबाज ने हाल ही में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों के टेस्ट दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताने की अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

पाकिस्तान क्रिकेट को बदलना पड़ा फैसला 

15 फरवरी को बोर्ड ने उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था और घोषणा की थी कि तेज गेंदबाज 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी की मांग नहीं करेंगे। इसके बाद ये खबर सामने आई थी कि इस मामले पर कानूनी टीम समीक्षा कर रही है। हाल ही में लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन राणा ने भी रऊफ के केंद्रीय अनुबंध को रद्द करने के लिए पीसीबी पर हमला बोला था।

हारिस रऊफ का करियर 

30 साल के हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 66 टी20, 37 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है। टी20 में हारिस ने  90 विकेट, वनडे में 69 और टेस्ट में एक विकेट हासिल किया है। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: शमी ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया रिएक्शन, कहा - उनको जिम्मेदारी जल्दी मिली लेकिन

IPL 2024: रोहित शर्मा के निशाने पर रहेंगे ये 3 रिकॉर्ड, बन सकते इस मामले में पहले भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement