Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर

पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से कराची में होगा लेकिन सबको भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 17, 2025 20:06 IST, Updated : Feb 17, 2025 23:22 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी

पाकिस्तान 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। 1996 में ICC वर्ल्ड कप के बाद अब किसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की सरजमीं पर होगा। ऐसे में पूरे पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जश्न का माहौल है। हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। यही वजह है कि इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकट हाथों-हाथ बिक गए। 

PCB अध्यक्ष ने बेचा VIP बॉक्स का टिकट 

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी का मैच दर्शक दीर्घा से देखने का फैसला किया है। इसके पीछे वजह है फंड। दरअसल, मोहसिन नकवी ने 30 सीट वाले VIP हॉस्पिटेलिटी बॉक्स का चार लाख दिरहम (94 लाख रूपये) का अपना टिकट पीसीबी कोष के लिये बेच दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नकवी को उनके और परिवार के लिये दुबई में VIP बॉक्स के टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे बेचकर मैच आम लोगों की तरह दर्शक दीर्घा से देखने का फैसला किया। 

नकवी ने ICC और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वे दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखेंगे और अनुभव करेंगे कि वे किस तरह पाकिस्तान की हौसलाअफजाई करते हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों के नवीनीकरण पर इस टूर्नामेंट की गेट मनी और अन्य दीर्घाओं से मिलने वाली रकम में से 18 अरब रूपये खर्च करेगा।

19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

पाकिस्तान में इस समय जश्न का माहौल है क्योंकि 19 फरवरी से कराची में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। इससे पहले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को लाहौर में टूर्नामेंट के 2025 सत्र के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया गया। उस समय टीम की अगुआई कर रहे सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, जुनैद खान, अजहर अली, हारिस सोहेल रविवार को समारोह में शामिल हुए।

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी में बजेगा हार्दिक पांड्या का डंका? ध्वस्त कर सकते हैं दादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement