भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए वह चर्चा में रहे। हालांकि, इस चर्चा से सूर्या बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। वह लगातार तीन वनडे मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे। इतना ही नहीं वह पहली गेंद पर आउट हुए यानी लगातार तीनों बार गोल्डन डक का शिकार हुए। यह अपने में एक अनोखा रिकॉर्ड है। अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक खाता भी नहीं खोल पाए।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी उन्होंने जो दो टी20 मैच खेले थे उन दोनों में भी उनका खाता नहीं खुला था। यानी वह लगातार पिछले तीन टी20 मैचों में डक पर आउट हुए। उनके इस रिकॉर्ड ने एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चर्चा में ला दिया। हालांकि, फर्क इतना है कि सूर्या गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर लगातार तीन बार आउट हुए थे लेकिन शफीक के साथ ऐसा नहीं हुआ। एक बात यह भी है कि सूर्या एक ही सीरीज के तीन मैचों में ऐसे आउट हुए। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी अब्दुल्लाह शफीक ने पिछले दो टी20 मुकाबले दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
चार टी20 पारियों में से तीन में डक पर आउट
अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज माना जाता है। महज 12 टेस्ट की 23 पारियों में ही वह करीब 1000 (992) रन बना चुके हैं। पर टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैच उन्हें मिले और दोनों में उनका खाता नहीं खुला। अब तकरीबन ढाई साल बाद फिर वह लौटे अफगानिस्तान के खिलाफ तो यहां भी अजमातुल्लाह ने उन्हें डक पर ही पवेलियन भेज दिया। अपनी पहली पारी में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, उसके बाद से उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं निकले हैं।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। अफगान टीम ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान को धूल चटाई। यह हार नॉर्मल हार नहीं बल्कि बेहद शर्मनाक भी थी। इसमें पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 92 रन ही बना सकी थी। जवाब में अफगानिस्तान ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य 17.5 ओवर में 98 रन बनाकर चेज कर लिया। अफगानिस्तान के लिए यह टी20 इंटरनेशनल की एक ऐतिहासिक जीत रही। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 वनडे और 3 टी20 हुए थे जिसमें सभी पाकिस्तानी टीम जीती थी। आखिरी बार एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला हुआ था जहां पाकिस्तान को नसीम शाह ने जीत दिलाई थी।