Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम भी सूर्यकुमार यादव जैसा रिकॉर्ड, लगातार तीन टी20 मैच में नहीं खुला खाता

पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम भी सूर्यकुमार यादव जैसा रिकॉर्ड, लगातार तीन टी20 मैच में नहीं खुला खाता

Consecutive Three Ducks: हाल ही में सूर्यकुमार यादव अपनी लगातार तीन गोल्डन डक को लेकर चर्चा में थे। अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Mar 25, 2023 10:36 IST, Updated : Mar 25, 2023 10:36 IST
अब्दुल्लाह शफीक और...
Image Source : TWITTER अब्दुल्लाह शफीक और सूर्यकुमार यादव

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए वह चर्चा में रहे। हालांकि, इस चर्चा से सूर्या बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। वह लगातार तीन वनडे मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे। इतना ही नहीं वह पहली गेंद पर आउट हुए यानी लगातार तीनों बार गोल्डन डक का शिकार हुए। यह अपने में एक अनोखा रिकॉर्ड है। अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक खाता भी नहीं खोल पाए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी उन्होंने जो दो टी20 मैच खेले थे उन दोनों में भी उनका खाता नहीं खुला था। यानी वह लगातार पिछले तीन टी20 मैचों में डक पर आउट हुए। उनके इस रिकॉर्ड ने एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चर्चा में ला दिया। हालांकि, फर्क इतना है कि सूर्या गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर लगातार तीन बार आउट हुए थे लेकिन शफीक के साथ ऐसा नहीं हुआ। एक बात यह भी है कि सूर्या एक ही सीरीज के तीन मैचों में ऐसे आउट हुए। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी अब्दुल्लाह शफीक ने पिछले दो टी20 मुकाबले दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। 

चार टी20 पारियों में से तीन में डक पर आउट

अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज माना जाता है। महज 12 टेस्ट की 23 पारियों में ही वह करीब 1000 (992) रन बना चुके हैं। पर टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैच उन्हें मिले और दोनों में उनका खाता नहीं खुला। अब तकरीबन ढाई साल बाद फिर वह लौटे अफगानिस्तान के खिलाफ तो यहां भी अजमातुल्लाह ने उन्हें डक पर ही पवेलियन भेज दिया। अपनी पहली पारी में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, उसके बाद से उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं निकले हैं।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। अफगान टीम ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान को धूल चटाई। यह हार नॉर्मल हार नहीं बल्कि बेहद शर्मनाक भी थी। इसमें पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 92 रन ही बना सकी थी। जवाब में अफगानिस्तान ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य 17.5 ओवर में 98 रन बनाकर चेज कर लिया। अफगानिस्तान के लिए यह टी20 इंटरनेशनल की एक ऐतिहासिक जीत रही। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 वनडे और 3 टी20 हुए थे जिसमें सभी पाकिस्तानी टीम जीती थी। आखिरी बार एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला हुआ था जहां पाकिस्तान को नसीम शाह ने जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें:-

एमएस धोनी से ज्यादा है संजू सैमसन की सैलरी, यहां देखें IPL 2023 के सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट

पाकिस्तान के नाम एक नहीं अनेक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, अफगानिस्तान ने पहली बार चटाई धूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement