Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

पाकिस्तान ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के लिये अलग अलग टीम चुनी हैं। मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि ऐसा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने के लिये किया गया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 17, 2022 19:39 IST
Pakistan, limited overs series, Australia, Sarfaraz Ahmed Imad Wasim, cricket, sports
Image Source : GETTY Pakistan cricket team 

Highlights

  • पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है
  • टीम में ऑलराउंडर मुहम्मद नवाज और शादाब खान वापसी करेंगे

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिये स्पिनर आसिफ अफरीदी और विकेटकीपर मुहम्मद हारिस के रूप में दो नये चेहरों को अपनी सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को बाहर कर दिया गया है जबकि ऑलराउंडर मुहम्मद नवाज और शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। वे फिटनेस से जुड़े मुद्दों के कारण बाहर थे और पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मैचों में भी नहीं खेल पाये थे। 

पाकिस्तान ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के लिये अलग अलग टीम चुनी हैं। मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि ऐसा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने के लिये किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: दूसरी पारी का आगाज करने के लिए भारत पहुंचे डेल स्टेन, इस टीम के हैं गेंदबाजी कोच

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर। 

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement