Pakistan vs Zimbabwe 1st T20: वनडे सीरीज हारने के बाद जिम्बाब्वे की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा करने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 1 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम के नियमित कप्तान मोहम्मद रिजवान और सीनियर प्लेयर बाबर आजम को रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के हाथों में है। अब पाकिस्तान ने पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
सलमान अली आगा के साथ सैम अयूब कर सकते हैं ओपनिंग
पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग सलमान अली आगा और सैम अयूब करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उस्मान खान को मिल सकती है। अयूब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। उन्होंने दूसरे वनडे में शतक लगाकर टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी। उनके अलावा तैयब ताहिर, इरफान खान और ओमेर बिन युसुफ की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें पर होंगी।
Playing 11 में दो स्पिनर्स को मिला मौका
तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान हारिस रऊफ और मोहम्मद अब्बास अफरीदी के हाथों में होगी। उनका साथ देने के लिए टीम में जहांदाद खान को भी चांस मिला है। स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में अबरार अहमद और सूफियान मुकीम को मौका मिला है। अबरार पिछले कुछ से समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह अपने खेल से प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच कुल 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं दो में जिम्बाब्वे की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की Playing 11:
सलमान अली आगा (कप्तान), सैम अयूब, ओमेर बिन युसुफ, उस्मान खान, तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।