Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत से मैच हारते ही पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने साल बाद मिली ऐसी करारी हार

भारत से मैच हारते ही पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने साल बाद मिली ऐसी करारी हार

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Written By: Govind Singh
Published : Sep 12, 2023 6:56 IST, Updated : Sep 12, 2023 6:58 IST
IND vs PAK
Image Source : GETTY IND vs PAK

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन  नहीं कर पाए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए। वहीं, कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटककर पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। बड़े अंतर से मैच हारते ही पाकिस्तानी टीम के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। 

पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

बड़े टारगेट का पीछा करते उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर इमाम उल हक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 10 रन बना पाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 27 रन फखर जमां ने बनाए। आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों का योगदान दिया और पूरी पाकिस्तानी टीम 128 रन ही बना सकी और मुकाबला 228 रनों से हार गई। रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की दूसरे सबसे बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने साल 2009 में पाकिस्तान को 234 रनों से हराया था। 14 साल बाद फिर से पाकिस्तानी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ने 224 रनों से पटखनी दी थी। 

ODI में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार

श्रीलंका के खिलाफ-234 रन, साल 2009

भारत के खिलाफ-228 रन, साल 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ-224 रन, साल 2002
इंग्लैंड के खिलाफ-198 रन, साल 1992 

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन 

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई। 128 रन पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे कम स्कोर है। 1985 में पाकिस्तान की टीम शारजाह में भारत के खिलाफ 87 रनों पर आउट हो गई थी, जो भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है। 

भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान के सबसे कम स्कोर: 

87 रन शारजाह में, 1985
116 रन टोरंटो में, 1997
128 कोलंबो में, 2023*
134 शारजाह में, 1984

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत, इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

भारत-श्रीलंका मैच पर भी संकट के बादल, जानें कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement