PAK vs ZIM: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में हैं। पाकिस्तान के फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है, लेकिन असल में कहानी बिलकुल इसके उलट नजर आ रही है। पाकिस्तान मेजबान होते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी में काफी कमजोर सा नजर आ रहा है। पाकिस्तानी टीम की हालात बेहद कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्तान के फैंस भले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहे हो, लेकिन उनकी टीम जिम्बाब्वे तक से मैच नहीं जीत पा रही है। जिम्बाब्वे ने उन्हें एक टी20 मैच में हरा दिया है।
पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को पाकिस्तान की टीम ने भले ही 2-1 से अपने नाम कर लिया, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने 2 विकेट से तीसरे टी20 मैच में हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम को उन्होंने हराया। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम यह मैच बड़ी आसानी के साथ जीत जाएगी, लेकिन जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी ने मैच उनसे छीन लिया।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच के खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 133 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां उन्होंने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बना दिया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। उन्होंने आखिरी ओवर में एक गेंद रहते मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: रोहित-विराट रचेंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की किसी भी जोड़ी ने नहीं किया ऐसा कारनामा