Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs ZIM: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले डरे जिम्बाब्वे के कप्तान, कह दी ये बड़ी बात

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले डरे जिम्बाब्वे के कप्तान, कह दी ये बड़ी बात

PAK vs ZIM: वर्ल्ड कप के सुपर 12 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार को पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा।

Edited By: Rishikesh Singh
Published on: October 26, 2022 19:23 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान क्रिकेट टीम

PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप 2 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जिम्बाब्वे का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने पहले जीत की तलाश में है। इसी बीच मैच को लेकर जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बड़ा बयान दे दिया है। 

क्या बोले जिम्बाब्वे के कप्तान 

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो पाकिस्तान उनकी टीम को कड़ी टक्कर देगा। एर्विन ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान कल हमें कड़ी चुनौती देगा। उनके पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। कुछ ऐसे मैचों को देखकर पता चलता है कि नई गेंद से पहले पांच, छह ओवर हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करें।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपना पहला सुपर 12 मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद जिम्बाब्वे को एक अंक मिला, जबकि मैच को नौ ओवर तक सीमित कर दिया गया था। इसके अलावा, मुख्य कोच डेव हाटन ने मैदान पर गीली परिस्थितियों में खेले जाने वाले मैच की बेहद आलोचना की।

उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह मैच अलग था। बल्लेबाजी के नजरिए से, नौ ओवर में हम एक अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए सबसे अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे थे। हम जानते थे कि खुद को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी।"

एर्विन ने कहा, "कल शाम के लिए मौसम बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि हम अपने मैच प्लान पर वापस जा सकते हैं। हमारे पास बल्लेबाजी करने के लिए पूरे 20 ओवर हैं। और मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखेगी।"

पर्थ की पिच से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर, जो मुख्य रूप से अपनी उछालभरी प्रकृति के लिए जानी जाती हैं, एर्विन ने टिप्पणी की, "मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच था, और यह अच्छा और तेज और उछाल वाला लग रहा था। मुझे यकीन है कि हम इसका आनंद लेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement