Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs WI : इमाम उल हक ने रचा कीर्तिमान, जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड के करीब

PAK vs WI : इमाम उल हक ने रचा कीर्तिमान, जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड के करीब

आज के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां 17 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: June 10, 2022 18:50 IST
Imam Ul Haq- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Imam Ul Haq

Highlights

  • पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है दूसरा वन डे मैच
  • इमाम उल हक ने लगातार छठे वन डे मैच में जड़ दिया अर्धशतक
  • जावेद मियांदाद ने सबसे ज्यादा नौ लगातार मैचों में लगाया अर्धशतक

Most consecutive 50+ scores in ODIs : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त वन डे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। तीन मैचों की सीरीज में जहां एक ओर आज का मैच जीतकर पाकिस्तान सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की कोशिश है कि आज का मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए। इस बीच आज के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां तो 17 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आए बाबर आजम ने इमाम उल हक का अच्छा साथ दिया। इमाम उल हक ने इस मैच में भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। ये लगातार छठा मौका है, जब इमाम उल हक ने वन डे मैच में अर्धशतक लगाया हो। हालांकि इससे पहले भी कई खिलाड़ी लगातार छह अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद के नाम है, जिन्होंने लगातार नौ वन डे मैचों में अर्धशतक लगाया है। 

इमाम उल हक के अलावा जिन बल्लेबाजों ने लगातार छह वन डे मैचों में अर्धशतक लगाया है, उनमें गार्डन ग्रीनिज, ए जोन्स, मार्क वॉ, यूसुफ यूहाना, केन विलियमसन, रॉस टेलर, क्रिस गेल, पी स्टर्लिंग, शे होप शामिल हैं। वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। एक और मैच में वे अगर अर्धशतक लगा देते हैं तो वे इन सबसे आगे निकल जाएंगे और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर से आगे बढ़ जाएंगे। पिछले कुछ समय से इमाम उल हक का बल्ला खूब रन बना रहा है। 

वन डे मैचों में लगातार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

जावेद मियांदाद : 9
गार्डन ग्रीनिज : 6
ए जोन्स : 6
मार्क वॉ : 6 
युसुफ योहाना : 6
केन विलियमसन : 6
रॉस टेलर :  6
क्रिस गेल : 6
पी स्टर्लिंग : 6
शे होप  : 6
इमाम उल हक : 6

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement