मोहम्मद रिजवान और हैदर अली की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को कराची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 63 रनों से हराया। ये जीत पाकिस्तान के लिए एक साल में टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 18वीं जीत थी। एक साल में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है। रिजवान ने 52 गेंदों में 78 रन बनाए जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े थे। ये उनके करियर का 12वां अर्धशतक था और इस साल का ये 11वां अर्धशतक था। वहीं, हैदर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 68 रनों की पारी खेली और मेजबानों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन स्कोरबोर्ड पर चढ़ा दिए। मेहमान टीम शुरुआत से ही खेल में बनी हुई नहीं दिखी। वे पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने बिखर गई और उन्होंने महज 19 ओवर में अपने सभी विकेट खो दिए और सिर्फ 137 रन ही बना सके।
तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। शादाब खान ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज शाई होप ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 31 रन बनाए थे लेकिन फिर वे लेग स्पिनर शादाब का शिकार बन गए। उसी ओवर में शादाब ने शार्मा ब्रूक्स (5) को भी आउट किया।
ओडीन स्मिथ (24), रोवमैन पोवेल (23) और रोमारियो शेफर्ड (21) का योगदान भी विंडीज के काम नहीं आ सका। विंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने आज अपना 19वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जिसमें उन्होंने कुल 13 जीत हासिल कर ली। ये मैच जीत कर इस सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की लीड ले ली है।
पाकिस्तान टीम को एक बार फिर रिजवान ने अच्छी शुरुआत दी, साल 2021 उनके लिए करिश्माई साल साबित हुआ है। उन्होंने इस साल 1000 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बना लिए हैं। रिजवान और हैदर ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। फिर फखर जमां भी महज 10 रन बना कर आउट हुए थे। विंडीज के गेंदबाजों को शुरुआत में सफलताएं मिली थीं।
वॉर्नर ने जीता आईसीसी का यह खास अवॉर्ड, मिला टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने का इनाम
कप्तान बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वे अकील होसेन की गेंद पर आउट हुए थे। जमां शेफर्ड को अपना विकेट थमा बैठे थे। हैदर ने चार करारे छक्के और छह चौके जमाए थे। उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बना दिए थे। मोहम्मद नवाज ने आखिरी में 10 गेंदों में 30 रनों की कमाल की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में दो छक्के और तीन चौके जमाए थे।