PAK vs USA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और अमेरिका की टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें डलास के मैदान पर आमने-सामने हैं। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का इस एडिशन में ये पहला मैच है। इस मैच में अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने इस मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।
पाकिस्तान के चुनी चौंकाने वाली प्लेइंग 11
अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सईम अयूब को मौका नहीं मिला है। वह पिछले कुछ समय से लगातार पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा बनते आ रहे हैं। वहीं, इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है। ऐसे में आजम खान इस मैच में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। बता दें, साल 2021 के बाद ये पहला मौका है जब आजम खान पाकिस्तान की टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।
इस साल दोनों टीमों का ऐसा रहा टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
अमेरिका और पाकिस्तानी टीम का साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन देखा जाए तो यूएस की टीम ने अब तक इस साल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 7 को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं, वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तानी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस साल 15 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ 5 को ही जीतने में सफल हो सके हैं, जबकि 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।
संयुक्त राज्य अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
ये भी पढ़ें
CPL 2024 में एक-साथ खेलेंगे IPL के ये तीन स्टार खिलाड़ी, सेंट लूसिया किंग्स की टीम का बने हिस्सा
टूट गया T20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, सालों बाद खत्म हुई क्रिस गेल की बादशाहत