PAK vs SL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल शुरू हो चुकी है। नौ टीमों के बीच अगले दो सालों तक टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। साइकल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के एशेज सीरीज से हो चुकी है। इसी कड़ी में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आयोजन जुलाई के महीने में किया जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड की ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी की हुई वापसी
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में एक घातक खिलाड़ी की वापसी हो गई है। इस खिलाड़ी को इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। ये खिलाड़ी इंजरी के कारण लंबे समय तक अपनी टीम से बाहर चल रहा था, लेकिन अब यह खिलाड़ी फिट हो चुका है और वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बारे में। अफरीदी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फिट हो चुके हैं।
शाहीन अफरीदी के अलावा मोहम्मद हुरैरा और आमिर जमाल को टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की है। पीसीबी ने उनके साथ छह महीने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। बाबर आजम की अगुआई में 16 सदस्यीय टीम श्रीलंका में दो टेस्ट खेलेगी। पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन की वापसी राहत देने वाली खबर है। शाहीन ने घुटने की चोट के कारण पिछले साल जुलाई से कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें यह चोट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ही लगी थी। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना पिछला मैच अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में खेला था।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान , आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।