PAK vs SL: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के आज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है। जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह बना लेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर एशिया कप में यहीं खत्म हो जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया था। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। हालांकि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी इंजरी के कारण या तो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं या उन्हें इस मैच में रेस्ट दिया गया है। पाकिस्तान की टीम ने अपनी पिछली गलतियों से इस मैच में सीख ली है और अपने प्लेइंग 11 में पांच बड़े बदलाव भी किए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में पूराने लय की तलाश में होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मैच से पहले यहां की पिच पर एक नजर डालें।
आर प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो की पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के वेन्यू की पिच पर पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला है। आगामी मुकाबले के लिए आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच अलग नहीं होगी। इससे उन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी जो शुरुआत में तेजी से खेलने के बजाय अपना समय काटने और अपनी नजरें जमाने के बाद स्कोर करने की कोशिश करेंगे और इसमें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की गहरी दिलचस्पी बनाए रखने के लिए भी काफी कुछ होगा। आपको बता दें कि मैच से पहले और मैच वाले दिन भी बारिश के कारण पिच को कवर्स के अंदर रखा गया है। जिसके कारण तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।
आर प्रेमादासा स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड और आंकड़े
- कुल वनडे मैच: 158
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 87
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 61
स्कोरो के आंकड़ें
- पहली पारी का औसत स्कोर: 232
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 191
- उच्चतम कुल स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका (375/5)
- पीछा किया गया उच्चतम स्कोर: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (292/4)
- सबसे कम स्कोर: श्रीलंका महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम (78 रन पर ऑल आउट)
- सबसे कम स्कोर का बचाव: वेस्टइंडीज महिला बनाम श्रीलंका महिला (170 रन)
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, जमान खान
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI
दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शंका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें
ODI वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए किया ये काम
पाकिस्तान के लिए ODI डेब्यू करेगा 22 साल का ये खिलाड़ी, कप्तान बाबर ने एशिया कप में खोली किस्मत