PAK vs SA T20 World Cup 2022: पुरानी कहावत है, बड़े बेआबरू होकर तेके कूचे से हम निकले। यह पाकिस्तान पर सटीक बैठती है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बुरा हाल है, बेइज्जती कहें तो गलत न होगा। उसका ये हाल किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके कप्तान बाबर आजम ने किया है। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अर्श पर नजर आने वाले बाबर ऑस्ट्रेलिया में जारी इसके अलगे एडिशन में फर्श पर पहुंच चुके हैं।
बाबर का बुरा हाल, पाकिस्तान बेहाल
कप्तान बाबर आजम के खस्ताहाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान के आठ खिलाड़ी उनसे ज्यादा रन बना चुके हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खाते में भी उसने ज्यादा रन हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलने वाले मोहम्मद हारिस ने भी रनों के मामले में बाबर को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान टीम पर बोझ बने बाबर
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच खेलकर 3.50 के औसत से कुल जमा 14 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी चार पारियों में एक बार भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। अपने 14 रन के सफर को तय करने के लिए पाकिस्तानी कप्तान ने 30 गेंदों का वक्त लिया।
भारत के खिलाफ सिफर से किया आगाज
बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आर्चराइवल्स भारत के खिलाफ खेला। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में वह खाता तक नहीं खोल सके। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था। इस मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार मिली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए दूसरे मैच में बाबर ने चार रन बनाए और इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हारकर शर्मसार होना पड़ा। तीसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ हुआ। सामने बेहद छोटी टीम थी पर बाबर की पारी चार रन से आगे नहीं बढ़ सकी, पर पाकिस्तान ने इस मैच को जीतने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में बाबर आजम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 15 गेंदों का टाइम लिया और उनके बल्ले से सिर्फ छह रन निकले।