Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ T20 World Cup 2022: हेडन को बदहाल बाबर से चमत्कार की उम्मीद, क्या सेमीफाइनल में पूरे होंगे अरमान?

PAK vs NZ T20 World Cup 2022: हेडन को बदहाल बाबर से चमत्कार की उम्मीद, क्या सेमीफाइनल में पूरे होंगे अरमान?

PAK vs NZ T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम लगातार नाकाम हो रहे हैं पर टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन का मानना है कि यह तूफान से पहले की शांति है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Nov 08, 2022 20:14 IST, Updated : Nov 08, 2022 20:14 IST
Mathew Hayden and Babar Azam
Image Source : GETTY Mathew Hayden and Babar Azam

PAK vs NZ T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम फिलहाल करियर के सबसे खराब दौर से रुबरु हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इस ग्लोबल टूर्नामेंट के 5 मैचों की 5 पारियों में 7.80 के मामूली औसत से 39 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट बहुत खराब 61.90 का है। वह पाकिस्तान के लिए रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में 11वें नंबर पर हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी उनसे ऊपर 10वें पायदान पर हैं। यह विडंबना है, लेकिन सच है कि कप्तान ही पाकिस्तानी टीम पर सबसे बड़ा बोझ बन गया है। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में टीम के मेंटॉर मैथ्यू हेडन सेमीफाइनल से ठीक पहले बाबर के सपोर्ट में सामने आए हैं।    

Mathew Hayden

Image Source : GETTY
Mathew Hayden

हेडन को बाबर से स्पेशल परफॉर्मेंस की उम्मीद

मैथ्यू हेडन ने खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम से वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में स्पेशल परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। बाबर पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वह बुरी तरह से नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रनों की पारी पिछले पांच मैचों में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।

हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आपने अगर अब तक शानदार खेल नहीं देखा है तो हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक खामोश नहीं रखा जा सकता।’’

Babar Azam

Image Source : AP
Babar Azam

तूफान से पहले की शांति है बाबर की खराब फॉर्म- हेडन

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि बाबर खराब दौर से गुजर रहा है। आप लगातार शतक, अर्धशतक और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकते हैं।’’ हर किसी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है। और हम जानते है कि आंधी से पहले मौसम काफी शांत होता है। मैं दुनिया से कहना चाहूंगा कि आप बाबर की तरफ से स्पेशल पारी देखने वाले है।’’

मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुश्किल से जगह बनाई। पहले उसे भारत और जिम्बाब्वे से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उसकी घर वापसी पक्की मानी जा रही थी कि तभी नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर प्वाइंट्स टेबल में उथल पुथल मचा दी। पाकिस्तान ने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

हेडन ने न्यूजीलैंड से सावधान रहने की दी सलाह

सेमीफाइनल में विरोधी टीम न्यूजीलैंड के बारे में पूछे जाने पर हेडन ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले से दबाव बना सकते है। उनके पास बेहतरीन और संतुलित बॉलिंग अटैक भी है। टीम में अनुभव का अच्छा मिश्रण है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement