PAK vs NZ DRS : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि पाकिस्तानी टीम मैदान पर हो और खेल के अलावा और कुछ न हो। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को भी हुआ, जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और पाकिस्तानी टीम फील्डिंग पर मौजूद थी। पाकिस्तान की टीम को लगता है कि क्रिकेट के नियमों की भी सही से जानकारी नहीं है। इसलिए मैदान पर ऐसा कुछ घटनाक्रम हुआ, जो शायद ही इससे पहले कभी आपने देखा हो।
बाबर आजम बीमार, तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे
दरअसल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है। जब आज के दिन का खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर नहीं उतरे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद उनकी जगह मैदान पर आए मोहम्मद रिजवान जो इस टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। जब मोहम्मद रिजवान फील्ड पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि वे बाबर आजम की गैरमौजूदगी में अपने आप को कप्तान समझ रहे हैं, इसलिए वे फील्डिंग भी सेट करते हुए नजर आए। हालांकि क्रिकेट के नियम साफ तौर पर कहते हैं कि एक सब्टीट्यूट यानी स्थानापन्न खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकता, न ही टीम की कप्तानी कर सकता है। इतना ही नहीं अगर अंपायर परमीशन दें तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जरूर संभाल सकता है। लेकिन हद तो तब हो गई, जब पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर डेवोन कॉन्वे थे। इस दौरान एक गेंद कॉन्वे के पैड पर जाकर लगी, ऐसा लग रहा था कि वे आउट हैं, लेकिन मैदानी अंपायर अलीम दार ने आउट नहीं दिया। इसके बाद अबरार अहमद के साथ सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान ने बात की। लेकिन मजेदार मामला तब हो गया, जब रिजवान और सरफराज दोनों ने डीआरएस की मांग कर दी।
सरफराज और रिजवान दोनों ने कर दी डीआरएस की मांग
सरफराज ने भी डीआरएस की मांग की थी, इसलिए अंपायर ने इसे स्वीकार किया और जब तीसरे अंपायर ने चेक किया तो पता चला कि डेवोन कॉन्वे आउट हो गए हैं। इसके बाद देखा गया कि कप्तानी की जिम्मेदारी सरफराज अहमद निभाते हुए नजर आए। लेकिन दिलचस्प मामला ये था कि जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में था ही नहीं, वो आखिर डीआरएस की मांग कैसे कर सकता है। इससे साफ पता चलता है कि मोहम्मद रिजवान को शायद क्रिकेट के नियमों की जानकारी ही नहीं है। पता चला है कि बाबर आजम को बुखार आ गया है, इसलिए वे पूरे दिन मैदान नहीं आ पाएंगे। इस बीच मैच काफी दिलचस्प चल रहा है और देखना होगा कि कौन सी टीम भारी पड़ती है।