Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड को हराते ही पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्लब में हुआ शामिल

न्यूजीलैंड को हराते ही पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्लब में हुआ शामिल

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने इतिहास रच दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 28, 2023 15:28 IST
PAK vs NZ, Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : PAKISTAN CRICKET (TWITTER) पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का दृश्य

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने जीत के साथ ही इस मैच में इतिहास रच दिया। उनकी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक खास क्लब का हिस्सा बन गई है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने ये बड़ा कारनामा किया है। क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान समेत सिर्फ तीन ही टीम ऐसा करने में सफल हो सकी है।

क्या है वो खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली। उनकी टीम के लिए यह एक एतिहासिक जीत रही। क्योंकि न्यूजीलैंड को हराते ही उनकी टीम ने वनडे में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 949 मैचों में 500 मैच जीत लिए हैं। वहीं 420 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सिर्फ 500 मुकाबले जीते थे। लेकिन अब पाकिस्तान भी इस खार क्लब में शामिल हो गया है।

ODI में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टॉप 3 टीमें

टीम मैच खेले जीत हार
ऑस्ट्रेलिया 978 594 341
भारत  1029 539 438
पाकिस्तान 949 500 420

PAK की जीत के हीरो रहे फखर जमान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले की बात करे तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 288 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बना इस मैच को जीत लिया। पाकिस्तान की जीत में फखर जमान का अहम योगदान रहा। उन्होंने 114 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए इतने बड़े मैच में ऐसी पारी खेलना उनके लिए काफी ज्यादा अहम होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement