Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ : बाबर आजम ने टेस्ट में रन आउट होकर रचा कीर्तिमान, इमाम उल हक को लगाई फटकार

PAK vs NZ : बाबर आजम ने टेस्ट में रन आउट होकर रचा कीर्तिमान, इमाम उल हक को लगाई फटकार

PAK vs NZ : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर थे, तो दो रन तो पूरे हो गए, लेकिन तीसरे रन में मामला गड़बड़ हो गया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: January 03, 2023 18:20 IST
Babar Azam RunOut- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Babar Azam RunOut

PAK vs NZ Babar Azam Runout Video : पाकिस्तान की क्रिकेट टीम किसी भी फॉर्मेट को खेलने के लिए मैदान पर हो और कोई ऐसा वाकया न हो जो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो जाए, ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट दूसरे दिन भी ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया, जिसने भी ये देखा हंसी छूट पड़ी। दरअसल पाकिस्तान के कप्तान टेस्ट में रन आउट हो गए और उसके बाद उन्होंने अपने साथ खिलाड़ी इमाम उल हक की जमकर फटकार भी लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

बाबर आजम छठी बार टेस्ट में हुए हैं रन आउट, वीडियो वायरल 

खास बात ये है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहली बार नहीं, बल्कि छठी बार टेस्ट में रन आउट हो चुके हैं। साल 2016 के बाद जितने भी खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है, उसमें सबसे ज्यादा बार रन आउट होने में पहला नाम बाबर आजम का ही आता है। दरअसल दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर थे। इस दौरान माइकल ब्रेसबेल की एक गेंद पर इमाम उल हक ने स्ट्रोक खेला। बाबर और इमाम ने दो रन आसानी से पूरे भी कर लिए। तीसरे रन के लिए भी बाबर आजम दौड़ पड़े, इस बीच इमाम उल हक पहले तो भागने की कोशिश करते हुए दिखे, लेकिन जब लगा कि रन पूरा नहीं हो पाएगा तो रुक गए, लेकिन बाबर आजम दौड़ते ही रहे और उसी एंड पर पहुंच गए, जहां इमाम उल हक खड़े हुए थे। इसके बाद माइकल ब्रेसबेल ने बाबर आजम को आसानी से रन आउट कर दिया। बाबर आजम ऐसा लगा कि कुछ इमाम उल हक को डांटते हुए भी दिखाई दिए, इसके बाद निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए। बाबर आजम जब रन आउट हुए तब 24 रन बनाकर खेल रहे थे और पाकिस्तान का स्कोर भी 99 रन था। बाबर पाकिस्तान की पहली पारी के आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल 
जहां तक मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 449 रन बनाए थे। इसमें ड्वोन कॉन्वे का शतक भी शामिल रहा। आखिरी विकेट के लिए मॉट हैनरी और एजाज पटेल के बीच 100 से भी ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 154 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक इमाम उल हक ने 74 रन और साउद शकील 13 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की टीम अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 295 रन पीछे है। सीरीज का पहला मैच बराबरी पर खत्म हो गया था। ये मैच जो भी टीम जीतेगी, सीरीज भी उसी के पास चली जाएगी, इसलिए ये मैच काफी अहम होने जा रहा है। देखना होगा कि बाकी तीन दिन में और क्या कुछ देखने के लिए मिलता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement