Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ: बाबर आजम की साल 2022 में धूम, कराची टेस्ट में कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

PAK vs NZ: बाबर आजम की साल 2022 में धूम, कराची टेस्ट में कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

बाबर आजम साल 2022 में टेस्ट के टॉप स्कोरर तो हैं ही, साथ ही ओवरऑल तीनों फॉर्मेट जोड़कर भी इस साल दुनियाभर में उनके सबसे ज्यादा रन हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: December 26, 2022 16:37 IST
बाबर आजम ने लगाई 9वीं...- India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम ने लगाई 9वीं टेस्ट सेंचुरी

PAK vs NZ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया। बाबर ने अपने टीम को उस स्थिति से निकाला जब 48 पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए थे। पाकिस्तानी कप्तान ने कराची टेस्ट में अपने करियर का 9वां टेस्ट शतक जड़ा। इस शानदार पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आपको बता दें कि बाबर आजम इस साल के ओवरऑल और टेस्ट फॉर्मेट दोनों के टॉप स्कोरर हैं। यानी इस साल उनके बल्ले ने काफी धूम मचाई है।

एक कैलेंडर ईयर में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर बने बाबर

अब बाबर आजम के नाम एक कैलेंडर ईयर में पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान के कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब उनके पास पाकिस्तान के एक बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो 2006 में मोहम्मद यूसुफ के कुल 2435 रनों से आगे निकल गए थे। तीसरे स्थान पर सईद अनवर हैं, जिन्होंने 1996 में 43 मैचों में 2296 रन बनाए थे।

रिकी पॉन्टिंग को छोड़ा पीछे

वहीं एक और शानदार रिकॉर्ड पाकिस्तानी कप्तान ने यहां बनाया। अब उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इस साल यह उनका 25वां 50 या उससे अधिक का स्कोर रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज था। पॉन्टिंग ने 2005 में 24 बार एक ही साल में 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। बाबर आजम ने इस साल नौ टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाकर इस फॉर्मेट में चमक बिखेरी है। इस कैलेंडर वर्ष में उनके अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही टेस्ट में 1000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं। 

साल 2022 में 1000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज

  1. बाबर आजम- 1135 रन, 16 पारी (कराची टेस्ट की पारी जारी)
  2. जो रूट- 1098 रन, 27 पारी
  3. उस्मान ख्वाजा- 1080 रन, 20 पारी
  4. जॉनी बेयरस्टो- 1061 रन, 19 पारी

बाबर आजम ने साल 2022 में ओवरऑल तीनों फॉर्मेट में 45 मैचों की 51 पारियों में कुल 2549 रन बनाए हैं। उनके नाम इस साल 8 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं। वह इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास जो काफी पीछे हैं और उन्होंने इस साल कुल 1921 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जिन्होंने 1609 रन ओवरऑल सभी फॉर्मेट में बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:-

PAK vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्तान के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

टीम इंडिया क्यों केएल राहुल पर मेहरबान? 2022 में संजू सैमसन उनसे आगे, गेंदबाजों ने भी उपकप्तान को पछाड़ा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement