NZ vs PAK Pitch Report: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में कीवी टीम अब पाकिस्तान का सफाया करने की कोशिश करेगी जो आज तक कभी नहीं हो सका था। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में एक भी बार चेज नहीं कर सकी है। उन्होंने इस पूरे सीरीज में खेले गए तीनों मैच में कई बदलाव भी किए हैं। टीम कप्तान बदलने के बाद से ही पहले जीत की तलाश में है। ऐसे में वे इस मुकाबले में जीत की उम्मीद से उतरेंगे।
हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप नजदीक होने के साथ, पाकिस्तान की टीम कुछ जीत हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करना चाह रही होगी। दिलचस्प बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में हार और ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट हारने के बाद से पाकिस्तान ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है और न्यूजीलैंड में अब तक उन्हें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए किसी भी तरह से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कैसी पिच पर खेली जाएगी।
हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च पिच रिपोर्ट
क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है लेकिन इसमें गेंदबाजों को भी पर्याप्त उछाल मिलती है। इस वेन्यू ने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 208 इस वेन्यू पर दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर है, जबकि 174 रन यहां लक्ष्य का पीछा किया गया उच्चतम स्कोर है। साथ ही, टॉस जीतने वाली टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकती है।
हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में T20I के आंकड़े
- खेले गए मैच - 11
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 5
- दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 6
- औसत पहली पारी स्कोर - 164 रन
- उच्चतम कुल स्कोर - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश द्वारा 208/5
- पीछा किया गया उच्चतम स्कोर - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश द्वारा 177/3
दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी , टिम साउदी , लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने , विल यंग, बेन सियर्स
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम , फखर जमान , आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान, उसामा मीर, आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद