
Pakistan vs New Zealand 2nd T20: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज और गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 18 मार्च को डुनेडिन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करके पाकिस्तानी टीम सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि क्रिकेट फैंस दूसरा टी20 मैच भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6.15 बजे होगा। वहीं ये मुकाबला टॉस के आधे घंटे के बाद 6.45 बजे शुरू होगा। भारत में क्रिकेट फैंस इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर आएगी। इसके लिए फैंस को अपने फोन में सोनीलिव ऐप डाउनलोड करना होगा।
सलमान अली आगा हैं पाकिस्तान के कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर्स को जगह नहीं दी गई है। इनमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम शामिल हैं। इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसबेल के हाथों में है। पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और पूरी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था।
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, ओमैर यूसुफ, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, सुफियान मुकीम
न्यूजीलैंड की टीम: टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के।
यह भी पढ़ें:
IPL के इतिहास में आज तक नहीं टूटा इस भारतीय का कीर्तिमान, इस सीजन भी टूटना असंभव
इस खिलाड़ी ने इंडिया मास्टर्स को अपने दम पर जिताया खिताब, हासिल किए 50,000 रुपए के इतने सारे चेक