
Pakistan vs New Zealand 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान को 1-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर के मैदान पर होगा। वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और इमाम उल हक जैसे सीनियर प्लेयर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं, पहले वनडे मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
बाबर आजम को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और बाबर आजम ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इमाम पहले भी पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। दूसरी तरफ बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की थी। तीसरे नंबर पर अब्दुला शफीक और उस्मान खान में से किसी एक को उतारा जा सकता है। उस्मान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है और वह लंबे समय से टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं।
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान खुद उतर सकते हैं। रिजवान एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो वह बड़ी पारियां खेलते हैं। पांचवें नंबर पर सलमान अली आगा को चांस दिया जा सकता है। उन्होंने टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई थी। छठे नंबर पर तैयब ताहिर को मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया। वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
हारिस रऊफ को मिल सकता है चांस
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई हारिस रऊफ करते हुए नजर आ सकते हैं। पहले वह स्क्वाड में शामिल नहीं थे। फिर उन्होंने टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया। प्लेइंग इलेवन में उनका साथ देने के लिए इरफान खान और नसीम शाह को भी मौका मिल सकता है। स्पिनर के तौर पर सूफियान मुकीम को शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित Playing 11:
इमाम उल हक, बाबर आजम, अब्दुला शफीक/उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, इरफान खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, सूफियान मुकीम।
यह भी पढ़ें:
CSK के लिए जीत की चाबी हैं ये 12 ओवर्स! इन 3 खिलाड़ियों पर टिका सारा दारोमदार
3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जिता सकते हैं वनडे सीरीज