Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs ENG: शाहिद अफरीदी का यह बड़ा रिकॉर्ड दांव पर, आज छिन सकता है नंबर 1 का ताज

PAK vs ENG: शाहिद अफरीदी का यह बड़ा रिकॉर्ड दांव पर, आज छिन सकता है नंबर 1 का ताज

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Nov 13, 2022 8:13 IST, Updated : Nov 13, 2022 8:20 IST
pak vs eng, t20 world cup
Image Source : GETTY शाहिद अफरीदी और शादाब खान

PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज यानी रविवार (13 नवंबर) को दुनिया को नया टी20 चैंपियन मिल जाएगा। इसके लिए मेलबर्न के एतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों की नजर दूसरी बार चैंपियन बनने पर होगी तो वहीं इस दौरान पाकिस्तान को उसका नया टी20 गेंदबाज भी मिल सकता है। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की सालों को बादशाहत भी खत्म हो जाएगी।

अफरीदी चार साल से नंबर 1

शाहिद अफरीदी पिछले चार सालों से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। अफरीदी ने 2018 में वर्ल्ड XI के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला था, इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। लेकिन चार सालों से वह टी20I में पाकिस्तान के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड आज टूट सकता है।

शादाब रिकॉर्ड से एक विकेट दूर

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। शादाब खान के 79 पारियों में 97 विकेट हो चुके हैं जबकि अफरीदी ने 96 पारियों में 97 विकेट लिए थे। शादाब के वर्ल्ड कप के फॉर्म को देखते हुए अफरीदी का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है। यही नहीं अगर शादाब आज के मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो वह टी20I में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20I में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट

  • शाहिद अफरीदी: 97
  • शादाब खान: 97 *
  • सईद अजमल: 85
  • उमर गुल: 85
  • हैरिस रऊफ: 70*

शादाब को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिल चुके हैं 10 विकेट

शादाब के इस वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बात करें तो वह 6 पारियों में 10 विकेट चटका चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। इस दौरान उनका औसत जहां 14.50 का रहा है तो वहीं उनकी इकोनॉमी 6.59 की रही है। शादाब के करियर पर नजर डालें तो 24 साल के इस खिलाड़ी ने 79 पारियों में तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

टी20I में सर्वाधिक विकेट

  • टिम साउदी: 129
  • शाकिब अल हसन:128
  • राशिद खान: 122
  • इश सोढ़ी: 109
  • लसिथ मलिंगा: 107

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement