PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इस वक्त कुछ भी सही नहीं चल रहा है। इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही मेजबान टीम को आईसीसी की तरफ से जबरदस्त झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को आईसीसी ने औसत ने भी नीचे करार दिया है और साथ ही उसके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिए हैं। इसके साथ ही अब पाकिस्तान के इस प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्टेडियम के नाम दो डिमेरिट अंक हो गए हैं और अब उसके ऊपर बैन का खतरा मंडराने लगा है।
रावलपिंडी को दूसरी बार मिला डिमेरिट अंक
रावलपिंडी की पिच को इस साल दूसरी बार आईसीसी की तरफ से औसत से नीचे की रेटिंग मिली है। इससे पहले मार्च में भी इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस्तेमाल हुई पिच पर आईसीसी ने अपना चाबुक चलाया था।
एक साल का बैन लगने का खतरा
बता दें कि रावलपिंडी का स्टेडियम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर का घरेलू मैदान भी रहा है लेकिन लगातार दूसरी गलती के बाद अब उसपर एक साल का बैन लगने का खतरा बढ़ गया है। आईसीसी के नियम के मुताबिक पांच साल में अगर किसी स्टेडियम को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसपर एक साल का बैन लग जाएगा। ऐसे में अब अगर रावलपिंडी को तीन और डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसपर पाबंदी लग जाएगी।
कैसे होती है पिच की रेटिंग
आईसीसी ने दुनियाभर के स्टेडियमों को उनके पिच और आउटफील्ड की स्थिति के हिसाब से रेटिंग का सिस्टम बनाया हुआ है। इन रेटिंग को कुल 6 हिस्सों (Very Good’, ‘Good’, ‘Average’, ‘Below Average’, ‘Poor’ and ‘Unfit ) में बांटा गया है। अगर किसी पिच को औसत या उससे ऊपर को रेटिंग मिलती है तो उसे कोई डिमेरिट अंक नहीं मिलेंगे। लेकिन औसत से नीचे की कैटेगरी को 1, खराब को 3 और अनफिट को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं।
कौन तैयार कराता है पिच?
बता दें कि किसी पिच को सिर्फ मेजबान देश का क्रिकेट बोर्ड ही तैयार करवाता है। ऐसे में जाहिर है कि रावलपिंडी की पिच के मिजाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सुझाव के मुताबिक ही तैयार किया गया होगा। यानी पाकिस्तान की हार और स्टेडियम पर लगे डिमेरिट अंक के लिए पीसीबी को भी गुनहगार माना जा सकता है।
रावलपिंडी में खूब बने रन
आईसीसी ने मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को औसत से नीचे करार दिया। उस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल सात शतक लगे थे। इसमें पहले दिन ही इंग्लैंड ने चार शतक की मदद से 506 रन बना लिए थे। मैच का आलम यह था कि 5 दिन तक चले मैच में कुल 1768 रन बने और 37 विकेट गिरे।