Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs ENG : बदल जाएगी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी, मोहम्मद रिजवान आउट!

PAK vs ENG : बदल जाएगी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी, मोहम्मद रिजवान आउट!

PAK vs ENG : एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका से हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 19, 2022 16:12 IST, Updated : Sep 19, 2022 16:12 IST
Mohammad Rizwan and Fakhar Zama
Image Source : AP Mohammad Rizwan and Fakhar Zama

Highlights

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जानी है टी20 इंटरनेशन मैचों की सीरीज
  • इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी सात टी20 मैचों की लंबी सीरीज
  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मिल सकता है ओपनिंग के लिए नया जोड़ीदार

PAK vs ENG T20I Series : पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2022 के बाद एक बार फिर मैदान में उतरने जा रही है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। पता चला है कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की नई सलामी जोड़ी मैदान में उतर सकती है। पिछले लंबे अर्से से पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करते आ रहे हैं। वे इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे। 

Mohammad Rizwan

Image Source : AP
Mohammad Rizwan

कप्तान बाबर आजम के साथ शान मसूद कर सकते हैं ओपनिंग 

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ शान मसदू ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। द न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कराची में होने वाले पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी ओर से बाबर आजम और शान मसूद पारी की शुरुआत कर सकते हैं। खबर है कि मोहम्मद रिजवान कुछ देरी से टीम के साथ जुड़े हैं, इसलिए हो सकता है कि वे पहले कुछ मैच मिस करें और उनकी इंजरी को लेकर पिछले कुछ समय से अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबर आजम और शान मसूद ओपिंनग कर सकते हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान कराची में होने वाले दूसरे हाफ में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वे तीसरे या फिर चौथे मैच में वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने हैदर अली को भी टीम में शाामिल किया है। वे लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि वे नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज में फखर जमा नहीं हैं। पाकिस्तान के पास मौका है कि वे इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों और उनके नंबर को लेकर कुछ प्रयोग कर ले, क्योंकि करीब करीब यही टीम टी20 विश्व कप 2022 में भी खेलती हुई नजर आएगी, जो इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। 

Babar Azam

Image Source : PTI
Babar Azam

फखर जमा सीरीज से बाहर, शान मसूद और हैदर अली की हुई है वापसी 
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की जो टीम खेली थी, उसमें फखर जमां इस सीरीज को मिस करेंगे, वहीं हैदर अली और शान मसूद को मौका दिया गया है। साथ ही एशिया कप की टीम में शामिल किए गए मोहम्मद वसीम जूनियर भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं, हालांकि वे एशिया कप शुरू होने से पहले ही चोटिल होेने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। फखर जमां इस वक्त इंग्लैंड में हैं और अपनी इंजरी के बाद रिहैब कर रहे हैं। इस बीच कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि नसीम शाह और हैरिस राउफ इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप 2022 से पहले इन अपने प्रमुख गेंदबाजों को लेकर कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहता। पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2022 में पहला ही मैच टीम इंडिया के खिलाफ है, ये मैच 23 अक्टूबर को होना है, जिसकी सभी टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो गए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement