Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs ENG: अपने ही घर में मुंह के बल गिरी पाकिस्तान की टीम, इंग्लैंड के सामने ना चल पाई एक

PAK vs ENG: अपने ही घर में मुंह के बल गिरी पाकिस्तान की टीम, इंग्लैंड के सामने ना चल पाई एक

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने बुरी तरह चित कर दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Dec 20, 2022 12:42 IST, Updated : Dec 20, 2022 12:42 IST
PAK vs ENG
Image Source : GETTY PAK vs ENG

PAK vs ENG: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले की हार के साथ पाकिस्तान का अपने ही घर में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया है। इस सीरीज के एक भी मुकाबले को पाकिस्तान की टीम जीत नहीं पाई। तीसरा टेस्ट चौथे दिन के पहले सेशन में ही खत्म हो गया। बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है।

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची में खेला गया। इस टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। उनकी तरफ से ओपनर बेन डकेट (82) और बेन स्टोक्स (35) नाबाद लौटे। इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम बाबर आजम और सऊद शकील की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 216 रन पर सिमट गई थी। प्लेयर ऑफ द मैच हैरी ब्रूक रहे जिन्होंने पहली पारी में 111 रन बनाए थे। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज भी उन्हें ही चुना गया। 

दूसरे टेस्ट में भी मिली थी हार

इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को एक कांटे के मुकाबले के बाद इंग्लैंड से 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 281 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम मात्र 202 रन पर आउट हो गई। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम सिर्फ 275 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 355 रन का टारगेट मिला। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर से फेल रहे और उनकी टीम 328 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहले टेस्ट में बने खूब रन 

इस सीरीज के पहले टेस्ट में खूब सारे रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 657 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने भी 579 रन बनाए। एक अच्छी बढ़त के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट खोकर 264 रन पर घोषित कर दी। पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का टारगेट मिला। लेकिन पाकिस्तानी टीम सिर्फ 268 रन पर ऑलआउट हो गई और वो ये मुकाबला 74 रन से हार गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement