पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में जारी सीरीज के पहले टेस्ट में तीन दिनों के खेल के बाद मेजबान टीम 499 रन बना चुकी है। इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने के बावजूद पाकिस्तान पहली पारी में इंग्लैंड से 158 रन पीछे है। ये आंकड़े बताते हैं कि इस मुकाबले में खूब रन बरसे हैं और ढेर सारी बड़ी पारियां खेली गई हैं। इस मैच में दोनों टीमों की पहली पारियों में अब तक जितने शतक लग चुके हैं उतने शतक आमतौर पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज में देखने को मिलते हैं। हालांकि यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है लेकिन खेल के पहले दिन जगहंसाई करवाने वाले पाकिस्तान को तीसरे दिन एक खुशखबरी मिल ही गई। लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस मैच में लय में वापस लौट आए।
पाकिस्तान की ओर से लगे 3 शतक
बाबर आजम इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब तक पाकिस्तान की ओर से 2 शतक लग चुके थे। इमाम उल हक ने 121 रन और असद शफीक ने 114 रन की पारी खेली। पाकिस्तानी सलामी जोड़ी ने 225 रन की साझेदारी की। कप्तान बाबर के लिए एक बड़ी पारी खेलने का स्टेज सेट हो चुका था जिसका उन्होंने भरपूर फायजा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 136 रन बनाए जो इस पारी में मेजबानों की ओर से लगा तीसरा शतक था।
तीसरे दिन अंतिम सेशन में इंग्लैंड ने की वापसी
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की आखिरी सत्र में चार विकेट झटक कर शानदार वापसी की। शनिवार को स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 499 रन बना लिये। खराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन मैच को समय से पहले रोकना पड़ा।
मैच में अब तक लगे 7 शतक
इस मैच में अब तक सात बल्लेबाज शतक जड़ चुके है। पाकिस्तान की ओर से लगे तीन शतकों से पहले इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड के लिए सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज थे जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक। इस मैच में अगर एक और शतक लग जाता है तो एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक शतकों के संख्या की बराबरी हो जाएगी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से 1 शतक दूर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 2 बार एक टेस्ट मैच में 8 शतकीय पारियां खेली जा चुकी हैं। यह कारनाम पहली बार 2005 में सेंट जोंस में हुए साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच में हुआ था। इसे दोहराने में 7 साल का वक्त लगा। 2012-13 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में भी कुल 8 शतकीय पारियां खेली गई थी।