Highlights
- इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है
- दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज
- सीरीज में खेले जाएंगे 7 मैच
PAK vs ENG, 1st T20I LIVE STREAMING: पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सात मैचों की लंबी सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। पाकिस्तान की कमान जहां बाबर आजम के हाथों में है तो वहीं मोईन अली इंग्लैंड की अगुआई करेंगे। इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है, ऐसे में वह यहां जीत से आगाज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यहां कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज (20 सितंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे और मैच की पहली गेंद रात 8 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिर।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली (उपकप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डाविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ल्यूक वुड