Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN: पहले ही टेस्ट मैच में हुई पाकिस्तान के साथ चीटिंग, रिव्यू लेने के बाद भी अंपायर ने दे दिया आउट; देखें VIDEO

PAK vs BAN: पहले ही टेस्ट मैच में हुई पाकिस्तान के साथ चीटिंग, रिव्यू लेने के बाद भी अंपायर ने दे दिया आउट; देखें VIDEO

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके विकेट ने काफी ज्यादा बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखें।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 21, 2024 16:42 IST
PAK vs BAN- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन रावलपिंडी में किया जा रहा है। पाकिस्तान के लिए यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका के नजरिए से काफी अहम है। इस मुकाबले के पहले दिन मैच की शुरुआत बारिश के कारण देरी से हुई। पहले ही दिन पाकिस्तानी टीम के साथ कुछ ऐसा हुए जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। इस मुकाबले में एक पल के लिए ऐसा लगा मानो पाकिस्तान के साथ चीटिंग की गई हो। अंपायर की एक गलती पाकिस्तान की टीम पर काफी भारी पड़ी।

शान मसूद के विकेट ने मचाया बवाल

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जहां उनकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 14 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद बल्लेबाजी करने के लिए आए। शान मसूद भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनके ही विकेट ने बवाल मचा दिया है।

क्या था पूरा मामला

शान मसूद का विकेट काफी विवादित रहा। दरअसल शोरफुल इस्लाम 7वां ओवर बांग्लादेश के लिए फेंकने के लिए आए। इस ओवर की 5वीं गेंद शोरफुल इस्लाम ने मसूद को फेंकी। शॉर्ट लेंथ डिलीवरी जो ऑफ के बाहर से वापस आई, मसूद इस गेंद पर डिफेंड करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वह गेंद उनके पैड को छूते हुए सीधे विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपील की, उन्हें लगा कि गेंद बल्ले पर लगी है। लेकिन ग्राउंड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया। रिव्यू में देखा गया कि अल्ट्राएज पर हलचल थी, लेकिन बल्ले से गुजरने के एक फ्रेम बाद अल्ट्राएज पर स्पाइक आई। मगर थर्ड अंपायर ने फिर भी उन्हें आउट दे दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से पाकिस्तान के कप्तान खुश नजर नहीं आए। जहां तक ​​एलबीडब्ल्यू का सवाल है, तो इंपैक्ट ऑफ के बाहर थी।

यह भी पढ़ें

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया को चाहिए केवल इतनी जीत, ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है सामना 

जेम्स एंडरसन की तरह 40 साल की उम्र तक खेलने पर मिचेल स्टार्क का हैरान करने वाला बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement